वरिष्ठ संवाददाता, नवम्बर 29 -- यूपी के बरेली में एक युवक ने दाल में थूका और ग्राहक के इसका विरोध करने पर उनके साथ मारपीट की गई। इतना ही नहीं इसके बाद ग्राहक को तमंचा दिखाकर धमकाया भी गया। बताया जा रहा है कि इज्जतनगर के परतापुर जीवनसहाय स्थित दुकान पर लड़के ने दाल में थूक दिया। जब ग्राहक ने विरोध किया तो मारपीट पर आमादा हो गया। ग्राहक ने आरोप लगाया है कि उसे और उसके भाई को रास्ते में रोककर तमंचा दिखाकर जान से मारने की धमकी दी। उसकी तहरीर पर इज्जतनगर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। अब्दुल्लापुर माफी के रहने वाले संजीव कुमार के मुताबिक, बीते 19 नवंबर को वह परतापुर के एक डिपार्टमेंटल स्टोर सामान लेने गया था। दुकान से उसने दाल और चने खरीदे थे। आरोप है कि दुकान पर मौजूद एक लड़के ने दाल में थूक दिया था। यह देखकर उसने विरोध किया तो इसको लेकर विवा...