गौरीगंज, दिसम्बर 30 -- अमेठी। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत बेनीपुर निवासी एक युवक ने अपनी वृद्ध दादी को पीटकर घायल कर दिया। जानकारी के अनुसार कुएं से पानी भरने के लिए रस्सी ढूंढ़ रहे युवक ने रस्सी न मिलने पर दादी शिवकुमारी की पिटाई कर दिया। जिससे वह घायल हो गई। लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल वृद्धा का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमेठी में कराया। प्रभारी निरीक्षक रवि कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...