लखनऊ, जनवरी 27 -- गुडंबा थानाक्षेत्र में एक युवक ने दरोगा व सिपाही पर पीटने का आरोप लगाया। युवक एक हादसे में सुलह कराने आया था। आरोप है कि दरोगा ने बिना कारण इतना पीटा कि युवक के कान से खून निकलने लगा। घायल युवक ने दरोगा व सिपाही की शिकायत जेसीपी (कानून व्यवस्था) से की है। बहादुरपुर फूलबाग कॉलोनी निवासी रामशंकर सोनी के ई-रिक्शा से रविवार रात करीब 11 बजे पहाड़पुर चौराहे पर बाइक में टक्कर लग गई। हादसे में बाइक सवार सतीश घायल हो गया। रमाशंकर उसे ट्रामा सेंटर लेकर पहुंचे, जहां युवक ने निजी अस्पताल ले जाने को कहा। रमाशंकर ने निजी अस्पताल का खर्च उठा पाने में असमर्थता जताई तो युवक ने पुलिस को फोन कर दिया। सूचना पर गुडंबा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। बाइक व ई-रिक्शा कब्जे में ले लिया। रमाशंकर के बेटे विनय का आरोप है कि वह घायल युवक के भाई के सा...