महोबा, अक्टूबर 28 -- महोबकंठ, संवाददाता। मारपीट में घायल युवक ने दरोगा पर मारपीट कर दस हजार की वसूली करने के आरोप लगाए है। घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया है। थाना प्रभारी ने जांच कराने की बात कही है। हमीरपुर जिले के राठ थाना के बरदा गांव निवासी 23 वर्षीय राघवेंद्र पिछले दस साल से महोबकंठ थाना क्षेत्र के गांव इटौरा बुजुर्ग में नाना पूर्व प्रधान धर्मजीत राजपूत के यहां रहता है। पिता की मौत के बाद युवक मां के साथ ननिहाल में रहता है। पीड़ित को रविवार की देर शाम को उपचार के लिए पनवाड़ी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। जहां से हालत नाजुक होने पर डॉक्टरों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर किया है। पीड़ित का आरोप है कि उसने अपने खेत में लगे बबूल के पेड़ राठ के एक व्यापारी को बेंच दिए। महोबकंठ थाना म...