कौशाम्बी, नवम्बर 10 -- मंझनपुर, संवाददाता। पश्चिमशरीरा थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती का रिश्ता युवक ने जबरन तुड़वा दिया। युवती की शादी चार साल पहले चित्रकूट के पहाड़ी थाना क्षेत्र में हुई थी। शादी के बाद सबकुछ ठीक ठाक चल रहा था। एक बच्चा भी पैदा हुआ। पांच महीने के बाद युवती के गांव के ही युवक ने ससुरालियों को फोन करके बताया कि वह उसका पति है। इसके अलवा अन्य तमाम जानकारियां दी। इससे ससुराली भड़क गए। अब युवती को ससुराली प्रताड़ित कर रहे हैं। उसको घर से मारपीट कर निकाल दिया गया है। युवती की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...