विकासनगर, नवम्बर 23 -- मुख्य बाजार में शनिवार मध्य रात्रि तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर फुटपाथ पर चढ़ गई। हादसा यूको बैंक की शाखा के पास हुआ। कार का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। दुर्घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। घटना की सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। हालांकि, हिन्दुस्तान समाचार पत्र की वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। उधर, शहर कोतवाल विनोद गुसाईं ने कहा कि रविवार सुबह पुलिस के पहुंचने से पहले ही कार को हटा दिया गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...