कानपुर, नवम्बर 5 -- बिठूर। नानकारी क्रासिंग के पास ट्रैक पर एक युवक का शव पड़ा मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच की तो उसके पास से कोई पहचान पत्र नहीं मिला। क्रासिंग के पास एक स्कूटी खड़ी मिली। पुलिस ने शव को मर्चरी में रखवा कर स्कूटी के नंबर से जांच शुरू की। शाम को परिजन चौकी पहुंचे। मृतक की पहचान कमल किशोर कश्यप के 20 वर्षीय पुत्र विवेक कश्यप के रूप में हुई। युवक पनकी रोड पर द्विवेदी हार्डवेयर में नौकरी करता था। दुकान मालिक जगदीश द्विवेदी से विवेक का कुछ विवाद हुआ था। इसी के चलते विवेक ने आत्म हत्या कर ली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...