देवघर, अक्टूबर 12 -- देवघर। जसीडीह थाना क्षेत्र के मथुरापुर स्टेशन के समीप रेल ट्रैक पर एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। शव की बरामदगी के बाद जसीडीह जीआरपीएफ की पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और कानूनी प्रक्रिया के तहत पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा। पोस्टमार्टम के उपरांत शव को परिजनों को सौंप दिया गया। मृतक की पहचान जिले के जसीडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत दासडीह गांव निवासी 27 वर्षीय राजा बाबू वर्मा के रूप में हुई है। घटना को लेकर मृतक के चचेरे भाई ब्रह्मदेव वर्मा ने बताया कि राजा बाबू का अपनी पत्नी से किसी बात को लेकर गंभीर विवाद हो गया था। बताया जाता है कि आपसी कहासुनी के बाद वह घर से गुस्से में निकल गया और मथुरापुर स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर जाकर ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। स्...