आजमगढ़, दिसम्बर 27 -- शाहगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। सिधारी थाना क्षेत्र के धनकपुर गांव के पास शुक्रवार की रात करीब नौ बजे ट्रेन के आगे कूदकर युवक ने जान दे दी। घटना की सूचना पर पहुंची जीआरपी और सिधारी थाना की पुलिस ने जांच की। युवक के पास मिली डायरी से उसकी पहचान हुई। सिधारी थाना क्षेत्र के ग्राम बेलनाडीह निवासी 35 वर्षीय श्रवण सिंह एक ढाबे पर काम करता था। वह दो दिन पहले घर आया था। पारिवारिक कलह के चलते वह शुक्रवार की शाम घर से बिना बताए निकल गया। धनकपुर गांव के लोगों ने बताया कि वह गांव के पास ट्रेन के सामने कूद गया। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच की। युवक के पास मिली डायरी में लिखे मोबाइल नंबर पर फोनकर परिजनों को जानकारी दी। मृतक के बड़े भाई संतोष सिंह ने मौके पर पहुंचकर पहचान की। श्रवण दो भाइयों में...