मेरठ, जून 30 -- मेरठ सिटी रेलवे स्टेशन के पास शनिवार देर रात करीब तीन बजे एक युवक ट्रेन के सामने कूद गया। ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई। जीआरपी टीम मौके पर पहुंची और आसपास काफी पूछताछ की। कुछ लोगों ने बताया कि युवक यहां पास ही में करीब दो बजे देखा गया था। युवक के पास न तो मोबाइल मिला और न ही कोई पहचान पत्र, जिससे उसकी पहचान हो सके। शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। जीआरपी थाना प्रभारी ने बताया कि अभी तक युवक की पहचान नहीं हुई है। एक टीम सीसीटीवी कैमरों से पता करने में लगी है कि युवक किस ओर से आया था। टीपीनगर पुलिस से भी मदद ली जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...