फिरोजाबाद, नवम्बर 29 -- फिरोजाबाद। स्थानीय रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर एक युवक ने ट्रेन के आगे कूद कर आत्महत्या की। जीआरपी पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लेकर आई है। स्थानीय रेलवे स्टेशन फिरोजाबाद के प्लेटफार्म नंबर एक पर शनिवार की दोपहर एक युवक ने ट्रेन के आगे कूद कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। घटना के बाद मौके पर काफी भीड़ एकत्रित हो गई। पता चलते ही जीआरपी के जवान मौके पर पहुंचे। पुलिस कर्मियों ने वहां मौजूद लोगों से पूछताछ की। शव को कब्जे में लेकर उसकी पहचान कराने का प्रयास किया। आसपास के लोगों को बुलाकर शव के बारे में पूछताछ की। काफी प्रयासों के बाद भी शव की पहचान नहीं हो सकी है। मृतक की आयु लगभग 28 वर्ष बताई गई है युवक को घेरकर मारपीट कर डाली खैरगढ़। थाना खैरगढ़ क्षेत्र अंतर्गत भैंसाखरि में फोटोग्राफी के फोटो ...