नैनीताल, सितम्बर 9 -- नैनीताल, संवाददाता। नथुवाखान निवासी एक युवक ने अज्ञात कारणों के चलते जहर खाकर जान दे दी। परिजनों को वह रामगढ़ क्षेत्र में सड़क किनारे बेसुध हालत में मिला। परिजन उसे अस्पताल ले गए, लेकिन देर रात उसकी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, नथुवाखान निवासी 26 वर्षीय नरेश सिंह सोमवार घूमने रामगढ़ गया था। रात करीब आठ बजे परिजनों को सूचना मिली कि वह सड़क किनारे अचेत पड़ा है। परिजन उसे रामगढ़ सीएचसी ले गए। जहां से उसे बीडी पांडे अस्पताल रेफर कर दिया। बीडी पांडे में इलाज के दौरान रात करीब दो बजे उसने दम तोड़ दिया। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस शव पोस्टमार्टम को भेजा। एसएसआई दीपक बिष्ट ने बताया कि परिजनों से पूछताछ में युवक की ओर से जहर खाने की पुष्टि हुई है, हालांकि आत्महत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है।

हिंदी हिन्दुस्तान...