लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 12 -- थाना नीमगांव क्षेत्र के गांव अमघट निवासी 40 वर्षीय नीरज ने अज्ञात कारणों के चलते जहर खा लिया। घटना की जानकारी होने पर परिजन नीरज को जिला अस्पताल इलाज के लिए लेकर पहुंचे। यहां पर इलाज के दौरान रविवार की सुबह करीब पांच बजे नीरज की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे मृतक के बेटे यश ने बताया कि शनिवार की रात उसके पिता ने अज्ञात कारणों के चलते जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। घटना की जानकारी होने पर उन्हें फौरन अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...