सीतापुर, नवम्बर 11 -- सिधौली। सिधौली के अटरिया में एक युवक ने जहरीला पदार्थ खा लिया। हालत बिगड़ती देख परिवार वाले आनन-फानन में उसे सिधौली सीएचसी ले गए। जहां उसका इलाज चल रहा है। अटरिया के ग्राम रामपुर टड़वा निवासी रमन (18) एक दुकान पर सिलाई का काम करता है। परिवार वालों के मुताबिक मंगलवार को रमन काम पर गया था। कुछ देर बाद वह वापस लौटाया। कुछ देर बाद उसकी तबियत बिगड़ने लगी। परिवार वालों के पूछने पर उसने जहरीला पदार्थ खाने की बात बताई। यह सुन सभी के होश उड़ गए। आनन-फानन में उसे सीएचसी सिधौली ले गए। जहां उसका इलाज चल रहा है। अभी यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि उसने जहरीला पदार्थ क्यों खाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...