फिरोजाबाद, दिसम्बर 14 -- थाना नसीरपुर क्षेत्र में एक युवक पर स्थानीय युवक ने हमला कर दिया। घटना में युवक घायल हो गया। पीड़ित ने आरोपी से जान का खतरा बताते हुए थाने में शिकायती पत्र दिया। मुनेश कुमार पुत्र शौली राम निवासी मई बटेश्वर बाह आगरा ने नसीरपुर निवासी रवि पुत्र शैतान सिंह पर आरोप लगाया कि आरोपी ने बिना किसी कारण के उसके ऊपर लाठी डंडे से मारपीट की है। मारपीट की घटना में युवक के गम्भीर चोटे आई है। पीड़ित का आरोप है कि मारपीट करने वाला हिस्ट्रीशीटर है। पीड़ित का आरोप है कि मारपीट करने वाले ने फोन पर धमकी दी कि पीड़ित को जान से मार देगा। पीड़ित ने आरोपी से अपनी जान का खतरा बताया है और कहा कि अगर उसे कुछ हुआ तो उसके लिए आरोपी ही जिम्मेदार होगा। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान क...