मुजफ्फर नगर, अगस्त 11 -- कोतवाली क्षेत्र के ढाकन चौक पुलिस चौकी के समीप छत पर चढ़े एक युवक ने ईट पत्थरों से बरसात कर दी जिसमें कई लोग चोटिल हुए। पथराव से सड़क से गुजरने वाले लोगों में अफरातफरी मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घंटो मशक्कत के बाद छत पर चढ़े युवक को उतारा। पथराव करने वाला युवक मानसिक रूप से बीमार बताया गया है। मोहल्ला सादिक नगर निवासी एक मानसिक रोगी युवक ढाकन चौक पुलिस चौकी के समीप वकील के मकान की छत पर चढ़ गया। छत पर चढ़ने के बाद युवक ने ईट पत्थरों की बरसात करनी शुरू कर दी। सड़क से गुजर रहे कई लोग पत्थर लगने से घायल हुए। काफी देर तक सड़क पर अफरातफरी मची रही। छत पर चढ़े युवक ने घंटो हाई वोल्टेज ड्रामा रखा। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। पथराव करते देख युवक के पास पुलिस पहुंचने की हिम्मत नहीं जुटा पाई। घंटो मशक्कत के बाद पु...