लखीमपुरखीरी, नवम्बर 19 -- भीरा इलाके में एक युवक का चलती बाइक पर खतरनाक स्टंट करने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में युवक लखीमपुर-भीरा राज्यमार्ग पर तेज रफ्तार बाइक पर खड़ा होकर चलाता दिख रहा है। इस घटना ने सड़क सुरक्षा और पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस वायरल वीडियो के आधार पर बाइक चालक की तलाश में जुट गई है। एक युवक लगभग 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही बाइक पर सीधे खड़ा होकर उसे चला रहा है। उसके आगे-पीछे कोई व्यक्ति इस स्टंट का वीडियो बना रहा था। यह खतरनाक स्टंट भारी आवाजाही वाले राज्यमार्ग पर किया गया। यह वीडियो थाना भीरा क्षेत्र की पुलिस चौकी पड़रिया तुला के नब्बूपुर गांव के पास लखीमपुर-भीरा राज्यमार्ग पर बनाया गया है। वीडियो के वायरल होने के बाद भीरा पुलिस पर सवाल उठ रहे हैं।...