कन्नौज, नवम्बर 26 -- तिर्वा, संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के नौरंगपुर नगरिया गांव में बुधवार देर शाम एक युवक ने घर में रखा जहरीला पदार्थ खा लिया। जिससे उसकी हालत बिगड़ने लगी। हालत बिगड़ने पर परिजन डर गए । आनन-फानन में युवक को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। बुधवार करीब सात बजे नगरिया गांव निवासी रतिराम का पुत्र धर्मेन्द्र 25 वर्षीय ने घर में रखा जहरीला पदार्थ खा लिया। जिससे उसकी घर में ही हालत बिगड़ने लगी। परिजनों ने धर्मेन्द्र को आनन-फानन में एम्बुलेंस की सहायता से मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। वहीं ग्रामीणों की मानें, तो धर्मेन्द्र घरेलू कलय से कई दिनों से परेशान था। जिससे उसने जहरीला पदार्थ खाकर जान देने का प्रयास किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्...