बांदा, अप्रैल 30 -- बांदा, संवाददाता। नशे में शाम को उत्पाद मचाने के बाद देर रात युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। सुबह मां उठी तो घटना की जानकारी हुई। घर वाले युवक के खुदकुशी की वजह नहीं बता पाए। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम कराया। तिंदवारी थानाक्षेत्र के परसौड़ा निवासी 24 वर्षीय अनूपराज पुत्र रमाशंकर सोमवार रात नशे की हालत में घर आया। हंगामा मचाने लगा तो घरवालों ने उसे डांट दिया। इससे वह नाराज होकर कमरे में चला गया। मां कौशल देवी ने किसी तरह उसे खाना खिलाया, जिसके बाद वह सो गया। सुबह मां उठी तो कमरे के बाहर बल्ली के सहारे अंगौछा से बेटे को फांसी लगाए देख चीख पड़ीं। शोरगुल सुनकर आसपास के लोग और कुछ ही देर में सूचना पर पुलिस पहुंच गई। पूछताछ और जांच-पड़ताल के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक के छोटे भाई अनुज ने बताया कि वह चार भाइयों में स...