फिरोजाबाद, अक्टूबर 10 -- शिकोहाबाद के मोहल्ला वंशीनगर में एक युवक ने घर में घुसकर युवती के साथ गाली गलौज कर उसके साथ जमकर मारपीट कर दी। पीड़िता ने आरोपी युवक के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जानकारी कर रही है। नेहा पुत्री कल्लन यादव निवासी हरदयाल कोल्ड के पीछे मोहल्ला वंशी नगर का आरोप है कि 7 अक्टूबर की शाम मोहल्ले का ही रहने वाला राहुल पुत्र नरेश अचानक से पीड़िता के घर में घुस आया। आरोपी ने घर में आते ही पीड़िता के साथ गाली गलौज करने लगा। जब पीड़िता ने युवक की गाली गलौज का विरोध किया तो आरोपी ने पीड़िता पर हमला कर दिया। उसका शोर सुनकर मोहल्ले के लोगों की भीड़ जमा हो गई। भीड़ को देखकर आरोपी युवक जान से मारने की धमकी देकर भाग गया। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...