उरई, मई 24 -- कालपी। संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मंगरौल में शुक्रवार रात खाना खाने के बाद युवक ने घर के टॉयलेट में जाकर साफी का फंदा गले में डालकर फांसी लगा ली जिसमें उसकी दम घुटने से मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस में शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ग्राम मंगरौल निवासी 25 वर्षीय गोकुल मजदूरी करता था। शुक्रवार की शाम को वह घर आया और रात करीब आठ बजे उसने खाना खाया। इसके बाद वह घर के बाहर निकला गया जबकि अन्य लोग घर के अंदर थे। इसके बाद वह टॉयलेट में गया और साफी से फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। जब कुछ देर बाद वह घर के अंदर नहीं गया तो रात 10 बजे के लगभग उसके छोटे भाई मथुरा उसे ढूंढने गया तो वह शौचालय में फंदे पर लटका मिला। इसके बाद मां माया देवी व पिता का रो रोकर बुरा हाल हो गया। भाई मथुरा ने बत...