कौशाम्बी, जून 16 -- चायल, हिन्दुस्तान संवाद। संदीपन घाट थाने के उजिहिनी आइमा गांव की कलावती पत्नी सतीश कुमार ने बताया कि उसका पति के साथ विवाद चल रहा है। वह घर के खर्च के लिए पैसे नहीं देता। रुपया मांगने पर वह मारपीट करने पर आमादा हो जाता है। रविवार शाम घरेलू खर्च मांगने को लेकर उससे विवाद हो गया था। सोमवार भोर में वह सोकर उठा और बच्चों समेत उसके साथ गाली-गलौज करने लगा। विरोध करने पर उसने डंडे से पत्नी की जमकर पिटाई कर दी। पिटाई से उसको काफी चोटें आईं। शोर सुनकर मौके पर जुटे लोगों ने बीच बचाव कर मामला शांत कराया। घायल महिला ने थाने जाकर आरोपी पति के खिलाफ तहरीर दी। तहरीर मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...