फिरोजाबाद, नवम्बर 22 -- फिरोजाबाद। थाना नारखी के गांव वजीरपुर कोटला में शुक्रवार की रात एक युवक ने घर में गोली मारकर अपने जीवन लीला समाप्त कर ली। पुलिस ने उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम जिला अस्पताल में कराया है। वजीरपुर कोटला निवासी 24 वर्षीय सौरव पुत्र पूरन सिंह मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था। उसने शुक्रवार की शाम कमरे में जाकर गोली मार आत्महत्या कर ली। गोली की आवाज सुन परिजन और पड़ोसी भी मौके पर पहुंच गए। उसकी मौत से परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने घटना की जानकारी करने के पश्चात शव को कब्जे में लिया। शव के पास एक तमंचा और एक मृत खोखा पड़ा मिला। पुलिस ने उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। परिजनों से आत्महत्या के कारणों के संबंध में जानकारी चाही तो वह बताने से कतराते रहे। ...