कटिहार, सितम्बर 13 -- कटिहार। कोढ़ा थाना क्षेत्र के मूसापुर गांव में 25 वर्षीय युवक ने गले में फांसी लगाकर आत्महत्या का मामला प्रकाश में आया है। घटना के बारे में बताया जाता है कि छेदी बैठा का 25 वर्षीय पुत्र आजाद आलम घर के आगे गम्हार के पेड़ में रस्सी बांधकर झूल गया। शुक्रवार की सुबह लोगों ने मृत अवस्था में देखा और इस मामले में गांव में सनसनी फैल गई। बताया जाता है कि पूर्व में भी मृतक दो-तीन बार आत्महत्या का प्रयास किया था लेकिन परिजनों के समझाने बुझाने पर मान गया था। बीते गुरुवार की देर रात्रि पेड़ से लटक कर आत्महत्या कर लिया। बताया जाता है कि युवक विवाहित था उसे एक छोटा बालक भी है घटना के बाद मृतक की पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा था। स्थानीय लोगों ने पुलिस पदाधिकारी को सूचना दिया। मौके पर पहुंची पुलिस पदाधिकारी के द्वारा घटना की छान...