मधेपुरा, सितम्बर 22 -- मुरलीगंज, निज प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के भतखोड़ा पंचायत वार्ड 10 द्वारिका टोला निवासी शंकर कुमार सुमन (48) ने घरेलू कलह से परेशान होकर रविवार घर के अंदर गले में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। पेशे से पत्रकार मृतक शंकर ने फंदे से लटकने के पहले लिखे सुसाइड नोट में घटना का कारण पत्नी के साथ पारिवारिक कलह बताया है। घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने मौके पर पहुंच कर घटना स्थल का जायजा लिया। पत्रकार की मौत की खबर फैलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। एक निजी चैनल से जुड़े पत्रकार शंकर कुमार नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के प्रमंडलीय अध्यक्ष थे। थानाध्यक्ष ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि पत्नी के साथ विवाद के कारण आत्महत्या की घटना हुई है। सभी बिन्दुओं पर घटना की जांच की जा रही है। एफएसएल टीम को बुलाया गया ह...