लखीसराय, फरवरी 16 -- पीरी, बाजार, एक संवाददाता। पीरी बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत लोशघानी पंचायत के ने युवक ने गले में फांसी का फंदा डालकर खुदकशी कर ली है। मिल रही जानकारी के अनुसार पीरी निवासी अरविंद मालाकार के पुत्र आर्यन शैनी उर्फ राजा (18) ने फांसी के फंदे से लटककर अपने जीवन इह लीला समाप्त कर ली। युवक की मौत की सूचना पर पीरी बाजार थाना की पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुँच आवश्यक कार्रवाई जुट गई एवं शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लखीसराय भेज दिया। घटना के पीछे के कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। वहीं घटना को लेकर कई तरह की चर्चाऐं हो रही है। ग्रामीणों में इस बात को लेकर चर्चा है कि युवक का किसी युवती के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसी दरमियान किसी बात से आहत होकर युवक ने जान दे दी है। इधर मामले की पुष्टि करते हुए पीरी बाजार के अप...