हरदोई, जून 7 -- सांडी। एक युवक ने शुक्रवार शाम गर्रा पुल से नदी में छलांग लगा दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसकी तलाश शुरू कराई। युवक के आर्थिक परेशानी और घरेलू विवाद के चलते छलांग लगाए जाने की बात बताई जा रही है । गांव कोले निवासी सोनू कश्यप बिल्डिंग मेटेरियल दुकान पर मजदूरी के साथ ही घी बेचता है। इसके बाद भी पांच बच्चों की परिवरिश में परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। ग्रामीणों के मुताबिक, इसके कारण पत्नी बिशुना से भी अक्सर विवाद हो रहा था। शुक्रवार की शाम परेशान सोनू बरौली स्थित गर्रा नदी पर पहुंचा और टीशर्ट और चप्पल उतारने के बाद अचानक पुल की बाउण्ड्री से नदी में छलांग लगा दी। देखते-देखते वह गहरे पानी में जा समाया। एसओ केके यादव ने बताया कि युवक की तलाश कराई जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा ...