हल्द्वानी, मई 7 -- हल्द्वानी। एक युवक ने अज्ञात कारणों के चलते विषाक्त पदार्थ गटक लिया। पुलिस के मुताबिक गणेउरा थाना हरदोई उत्तर प्रदेश निवासी पिंटू (23 वर्ष) चोरगलिया के कटार गांव में रहता था। मंगलवार को संदिग्ध परिस्थितियों में उसने जहरीला पदार्थ का सेवन कर लिया। उसे एसटीएच पहुंचाया गया। उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...