बागेश्वर, अप्रैल 20 -- एक युवक ने घर में रखा कीटनाशक गटक लिया। उसे परिजन जिला अस्पताल लाए। जहां से गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर कर दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। लौबांज निवासी 32 वर्षीय हिम्मत सिंह ने घर में रखा कीटनाशक गटक लिया। उसे परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बैजनाथ लाए। जहां से जिला अस्पताल भेजा गया। यहां से भी उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। डा. भूपेंद्र घटियाल ने कहा कि युवक की हालत गंभीर बनी हुई है। उसका उपचार किया गया। पुलिस को सूचना दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...