मुजफ्फर नगर, जून 29 -- रविवार की देर शाम ग्राम धमात गंग नहर पर एक युवक ने पुल के पास अपनी बाइक खड़ी करके नहर में छलांग लगा दी । जिससे वहां मौजूद लोगों में हड़कम मच गया। गोताखोरों ने नहर में कूद कर युवक को ढूंढा लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल पाया । जानकारी के अनुसार छलांग लगाने वाला युवक सौरभ पुत्र मलखान ग्राम हरसोली हरिद्वार का बताया गया है । बाद में उसके परिजन भी मौके पर पहुंचे। समाचार लिखे जाने तक युवक का अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...