महाराजगंज, जून 7 -- कोठीभार, हिन्दुस्तान संवाद। सिसवा कस्बे के भुजौली वार्ड निवासी एक युवक द्वारा खुद पर चाकू से प्रहार कर लहूलुहान करने का मामला सामने आया है। लोंगो की मदद से उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिसवा भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद उसकी गंभीर हालत देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया। भुजौली वार्ड निवासी इस युवक ने शुक्रवार को अचानक से अपने पेट में चाकू मार बुरी तरह से लहूलुहान हो गया। उसकी ओर मां की नजर पड़ी तो उसने शोर मचाते हुए आस पास के लोगों को बुलाया। उसको आनन-फानन में सिसवा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। उसकी का कहना था है पंद्रह दिन पूर्व घर के समीप रेलवे ट्रैक पर युवक शव मिला था, जिसको देखने के बाद से ही वह डरने लगा ...