लखीमपुरखीरी, फरवरी 7 -- लखीमपुर। सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव रमुआपुर सत्ती में शुक्रवार की सुबह एक युवक ने खुद को लाइसेंसी बंदूक से गोली मार ली। गोली उसकी गर्दन के पास लगी और वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गया। गोली की आवाज सुनकर घर व आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव रमुआपुर सत्ती के व्यापारी सर्वेश वर्मा ने गांव के बाहर किराने की दुकान खोल रखी है। शुक्रवार सुबह करीब साढ़े सात बजे उनका 23 वर्षीय बेटा गौरव दुकान पर गया। बताया जाता है कि उसने दुकान में ही खुद को लाइसेंसी बंदूक से गोली मार ली। गोली उसकी गर्दन के पास लगी और वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गया। फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। सूचना पर घर वाले भी ...