मिर्जापुर, जुलाई 21 -- राजगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय थाना क्षेत्र के भीटी गांव में रविवार की रात संदिग्ध परिस्थितियों में युवक ने विषाक्त पदार्थ खा लिया। परिजनों ने युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ में भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे अन्यत्र रेफर कर दिया गया है। थाना क्षेत्र के भीटी गांव निवासी 35 वर्षीय सिकंदर देर शाम भोजन करने के बाद अपने कमरे में थे। रात संदिग्ध परिस्थितियों में युवक ने जहरीला पदार्थ खा लिया। कुछ देर बाद युवक की हालत बिगड़ने लगी। परिजन युवक की हालत नाजुक देख आनन-फानन में उसे राजगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। यहां डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद युवक को मंडलीय अस्पताल ट्रामा सेंटर भेज दिया है। युवक ने किस कारणवश ऐसा कदम उठाया, कुछ पता नहीं चल पाया। इस संबंध में डॉ. संतलाल ने बताया कि ...