देवघर, जनवरी 5 -- देवघर। जिले के सारठ थानाक्षेत्र से एक युवक ने जहरीला पदार्थ सेवन कर लिया । घटना के बाद परिजनों ने उसे आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया । जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए उसे रेफर कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार युवक की तबीयत अचानक बिगड़ने पर परिजनों को घटना की जानकारी मिली। इसके बाद उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। सदर अस्पताल में मौजूद डॉक्टर ने आवश्यक जांच कर प्राथमिक उपचार दिया और स्थिति को नाजुक बताते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया । परिजन ने बताया कि युवक पिछले कुछ दिनों से पारिवारिक विवाद के कारण मानसिक रूप से परेशान था। इसी पारिवारिक तनाव को घटना का कारण बताया जा रहा है। हालांकि, पूरे मामले की पुष्टि जांच के बाद ही हो सकेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की...