बदायूं, मार्च 8 -- सदर कोतवाली के एक मोहल्ले में जहरीला पदार्थ खाने से युवक की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अस्पताल की ओर से सदर कोतवाली पुलिस को सूचना दे दी है। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दी है। इसके अलावा सिविल लाइंस कोतवाली के रोडवेज चौराहे के पास मिले जहरखुरानी गिरोह के शिकार युवक को रोडवेज पुलिस चौकी पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसका इलाज चल रहा है। युवक के होश में आने पर पता चल सकेगा कि वह कहां का रहने वाला है और क्या क्या सामान चोरी हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...