बेगुसराय, नवम्बर 30 -- बेगूसराय, निज प्रतिनिधि। सिंघौल थाना क्षेत्र के उलाव मोहल्ले में शनिवार की रात पारिवारिक विवाद में 35 वर्षीय भोपाल झा ने घर के बगल स्थित कुएं में छलांग लगा दी जिससे डूबने से उनकी मौत हो गयी। वह अनंत झा का पुत्र था। उनकी मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। रविवार की सुबह पुलिस ने सदर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया। रोते-बिलखते परिजनों ने बताया कि भोपाल झा ने पहले भी एक बार खुदकुशी करने का प्रयास किया था। शनिवार की रात भी घरेलू विवाद के बाद उसने बगल वाले कुएं में जाकर छलांग लगा दी। कुएं में कूदने की आवाज सुन परिजनों ने उसे काफी प्रयास के बाद कुएं से बाहर निकाला। तब तक किसी ने घटना की सूचना पुलिस को दे दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्ट...