हजारीबाग, मई 3 -- हजारीबाग, जिला प्रतिनिधि। बड़ा बाजार ओपी क्षेत्र के हरी नगर निवासी 25 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। युवक की पहचानहरी नगर निवासी जयकुमार हरि के रूप में हुई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए शेख विकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। बताया गया है कि जय कुमार ड्रग्स का सेवन करता था। गुरुवार की देर रात को जब उसे ड्रग्स नही मिला तो वह बैचेन हो गया। उसकी बेचैनी इतनी बढ़ गई कि वह अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जयकुमार ने बैचलर ऑफ़ कंप्यूटर एप्लीकेशन की डिग्री प्राप्त की थी। उनके पिता एक सफाई कर्मचारी हैं, जिन्होंने मुश्किलों के बावजूद अपने बेटे को पढ़ाया और लिखाया। परिजनों ने बताया कि जयकुमार की आत्महत्या का कारण ड्रग्स ह...