संभल, जनवरी 28 -- सैदपुर जसकोली में पेड़ से लटके हुए मिले ओमप्रकाश (45) पुत्र दयाराम की मौत फांसी लगाने के कारण हुई है, और शरीर पर किसी भी प्रकार की बाहरी चोट के निशान नहीं पाए गए हैं। यह खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हुआ है। सीओ प्रमोद कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से यह साफ हो गया है कि यह मामला आत्महत्या का है। इससे पहले मृतक के परिजनों ने इस घटना को हत्या करार देते हुए आरोप लगाया था कि ओमप्रकाश की हत्या कर उसके शव को पेड़ से लटकाया गया। सोमवार सुबह सैदपुर जसकोली निवासी ओमप्रकाश का शव गांव के नकुल के खेत में पेड़ से लटका हुआ मिला था। उन्होंने बताया कि घटना को आत्महत्या मानते हुए अंतिम रिपोर्ट तैयार की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...