सीतापुर, जून 26 -- झरेखापुर, संवाददाता। कोतवाली देहात थाना क्षेत्र मे एक युवक ने फंदा लगाकर आत्म हत्या करने का प्रयास किया। पुलिस के मुताबिक शाहमहोली स्थित पुरानी बाजार मे बृहस्पतिवार को एक युवक ने दुपट्टे से आम के पेड़ मे फंदा लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की। लेकिन मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से उसे उतारकर जिला अस्पताल मे भर्ती कराया। जहां उसका इलाज चल रहा है। कोतवाली देहात इंस्पेक्टर विमल गौतम ने बताया युवक विक्षिप्त लग रहा है। उसकी पहचान नहीं हो पायी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...