बहराइच, अगस्त 18 -- बहराइच, संवाददाता। एक युवक ने रविवार शाम छत के कुंडे में फंदा डाल खुदकुशी के प्रयास में लटक गया। परिजनों ने फंदा काट उसे आनन फानन में एंबुलेंस से मेडिकल कॉलेज लाकर भर्ती कराया गया है। युवक की हालत नाजुक बनी हुई है। विशेश्वरगंज थाने के बड़ा गांव के मजरे सर्व पट्टनपुरवा में रविवार शाम अटल बिहारी (26) पुत्र राजेश कमरे में गया। कुछ देर बाद कमरे मे कुछ गिरने की आवाज पर परिजन दौड़े। अंदर देख उनके होश उड़ गए। अटल बिहारी फंदे से लटक तड़प रहा था। परिजनों ने आनन फानन में रस्सी काट गंभीरावस्था में उसे एंबुलेंस से मेडिकल कॉलेज लाकर भर्ती कराया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...