गिरडीह, नवम्बर 4 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जोरबाद गांव में नशे में धुत्त एक युवक ने सोमवार शाम को फांसी लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया है। आत्महत्या का प्रयास 40 वर्षीय टिंकू भुईयां पिता जगदीश भुईयां ने किया है। टिंकू का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। टिंकू के भाई राजेश भुईयां ने बताया कि शाम लगभग साढ़े चार बजे टिंकू नशा करके आया और अपने कमरे को अंदर से बंद कर लिया तथा फांसी लगाने लगा। टिंकू का बेटा साजिन ने यह देख लिया और इसके बाद उसने उसे आकर बताया। इसके बाद वे दौड़कर गये और सब्बल से घर का दरवाजा तोड़ दिया। इसके बाद उसे फंदे से उतारकर इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...