लखनऊ, अक्टूबर 13 -- विक्रमादित्य मार्ग पर सोमवार सुबह शिवम कुमार वर्मा ने खुद पर पेट्रोल डालकर आत्मदाह का प्रयास किया। शिवम को गम्भीर हालत में सिविल में भर्ती कराया गया है। एसीपी हजरतगंज में मुताबिक शिवम बाराबंकी के फतेहपुर उजरवारा पुरवा का रहने वाला है। उसका क्षेत्र में रहने वाले सुमित से गाड़ी बिक्री के एग्रीमेंट और दो लाख रुपये को लेकर विवाद चल रहा था। इस मामले सुमित और अनुज के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज है। शिवम ने पुलिस पर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई न करने का आरोप लगाया है। घटना के सम्बंध में बाराबंकी पुलिस और शिवम के परिवारीजन से बात की गई है। उनके आने पर शिवम को सुपुर्द कर दिया जाएगा। शिवम की सिविल में हालत सामान्य है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...