चंदौली, नवम्बर 10 -- चहनियां, हिन्दुस्तान संवाद। बलुआ थाना क्षेत्र के कैथी गांव में सोमवार की अपराह्न को मशीन पर 22 वर्षीय युवक गोपी मौर्य ने कमरे में फांसी लगा ली। घर वाले जब खेत में काम करने गए थे। युवक घर से दूर पंपिंग सेट के कमरे पर गया और फांसी पर लटक गया। परिजन जब पहुंचे तो उसे फांसी से लटकते देखकर उनके होश उड़ गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम को भेज दिया। कैथी गांव के रहने वाले राजदेव मौर्य किसान है। इनका पुत्र गोपी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा था। सभी लोग अपने काम मे व्यस्त थे। गोपी सोमवार की दोपहर के बाद घर से दूर मशीन पर गया जहां कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। कुछ देर बाद पिता खेत पर किसी कार्यवश गये तो कमरे में शव लटकता देख सन्न रह गये। वे शोर मचाने लगे। घटना की सूचना पर पहुँचे बलुआ एसओ अतुल क...