बदायूं, मार्च 7 -- सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के डीएम रोड स्थित एक कॉलोनी में युवक ने अपने घर के अंदर कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक युवक मूल रूप से वजीरगंज थाना क्षेत्र के एक गांव का रहने वाला था। यहां शहर में अपने खुद के मकान में अकेला रहता था। घटना की जानकारी तब मिली जब लोगों ने युवक को काफी समय से न देख घर जाकर दरवाजा खटखटाया, लेकिन अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। शक होने पर खिड़की से झांकने पर देखा तो युवक फंदे से लटका हुआ था। इसके बाद परिवार के लोगों ने युवक का शव फंदे से नीचे उतारा। परिवार की ओर से पुलिस को कोई सूचना नहीं दी गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...