गाज़ियाबाद, जून 23 -- गाजियाबाद। क्रॉसिंग रिपब्लिक थानाक्षेत्र में युवक ने कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले में जांच-पड़ताल की। पुलिस का कहना है कि मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। आत्महत्या का कारण पता किया जा रहा है। एसीपी वेव सिटी प्रियाश्री पाल ने बताया कि सोमवार सुबह करीब साढ़े छह बजे क्रॉसिंग रिपब्लिक थानाक्षेत्र के महाराणा विहार बिहारीपुरा निवासी सतपाल ने पुलिस को सूचना दी कि उनके यहां किराए पर रहने वाले 26 वर्षीय अमित ने कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की। प्रारंभिक जांच में पता चला कि अमित मूलरूप से थाना अहमदगढ़, जिला बुलंदशहर के गांव दौलतपुर का रहने वाला था। वह पत्नी और बच्चों के साथ सतपाल के मकान में किराए पर रहता था। रविवार ...