देवरिया, मार्च 27 -- गौरीबाजार(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। गौरीबाजार के बखरा खास के एक युवक ने कपड़े के फंदे से लटक कर जान दे दिया। घर वालों ने कमरे का फाटक तोड़ शव को बाहर निकाला। बताया जाता है युवक मंदबुद्धि का था। गौरीबाजार के बखरा खास निवासी भोलू प्रसाद (17) पुत्र मुन्ना लाल बुधवार देर शाम भोजन के बाद कटरैन के कमरे में सोने चला गया। गुरुवार सुबह देर तक नही उठने पर घर वाले युवक को जगाने पहुंचे। भीतर से कमरा बंद था। आवाज देने पर किसी तरह की प्रतिक्रिया नही आने से घर वाले कमरे में दाखिल हुए। कमरे के अंदर का नजारा देख दंग रह गए। युवक का शव कपड़े के फंदे के सहारे बांस के बल्ली से लटक रहा था। आननफानन में परिवार के लोगों ने युवक के शव को फंदे से नीचे उतारा और अंतिम संस्कार में जुट गए। बताया जाता है कि युवक मंदबुद्धि का था। युवक के फंदे पर लटकने ...