गढ़वा, मई 8 -- डंडई, प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय निवासी युवक अनिकेत ने एसपी से थाना प्रभारी अवधेश कुमार यादव की शिकायत की है। आरोप लगाया कि मंगलवार को पत्नी और उसकी मां के बीच विवाद हुआ था। मां को घायल देखकर उसका पत्नी के साथ विवाद हुआ था। उसके बाद पत्नी ने थाना जाकर शिकायत की। उसके बाद उसे थाना बुलाया गया। थाना से उसे छोड़ने के लिए पांच हजार रुपये की मांग की गई। उक्त राशि नहीं देने पर उसकी बेरहमी से पिटाई की गई। आवेदन में अनिकेत ने आरोप लगाया है कि थाना प्रभारी के निर्देश उसे रस्सी में लटका कर पीटा गया। उसने आवेदन देकर मामले में जांचोपरांत कार्रवाई करते हुए न्याय की गुहार लगाई है। उधर मामले में एसपी दीपक कुमार पांडेय ने बताया कि युवक अनिकेत का आवेदन मिला है। आवेदन के आलोक में जांच कराई जा रही है। जांच रिपोर्ट मिलते ही उचित कार्रवाई की जाएग...