काशीपुर, सितम्बर 16 -- काशीपुर। एक युवक ने आढ़ती को मारपीट कर उसका मत्था फोड़ दिया। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। मोहल्ला थाना साबिक निवासी मो. शौकीन पुत्र मो. इकबाल ने कुंडा थाना पुलिस को तहरीर दी है। इसमें बताया कि वह सब्जी मंडी में आढ़ती हैं। 15 सितंबर की शाम वह मंडी में हिसाब किताब लगा रहा था इस दौरान ग्राम सरबरखेड़ा निवासी एक युवक शराब के नशे में आया तथा गाली-गलौज करने लगा। विरोध करने पर आरोपी ने ईंट उठा कर उसके सिर पर मार दिया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पीड़ित ने आरोपी से जान का खतरा भी बताया है। पुलिस तहरीर के आधार पर मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...