बहराइच, मई 27 -- तेजवापुर। बौंडी थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक अपने स्वजनों की प्रताड़ना से फांसी लगाकर जान गंवाने की योजना बनाईं है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। हिन्दुस्तान इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। युवक ने अपने वीडियो में स्वजनों पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है। युवक बौंडी थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत जिहुरा माफी के राधापुरवा निवासी शरीफ (20) पुत्र सईद अहमद बताया जा रहा है। बौंडी थानाध्यक्ष त्रिलोकी नाथ मौर्य ने बताया कि यह वीडियो लगभग डेढ़ महीना पुराना है। युवक के पिताजी से बात किया गया तो उन्होंने बताया कि इसका दिमागी संतुलन ठीक नहीं है। इलाज के बाद अब ठीक है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...