फरीदाबाद, जुलाई 22 -- बल्लभगढ़ संवाददाता। चंदावली गांव के पास से गुजरने वाली आगरा नहर में देर शाम 35 साल के युवक ने अपनी चप्पल उतार कर छलांग लगा दी। उसे बचाने के लिए एक कांवड़िया भी नहर में कूदा, लेकिन युवक का कोई सुराग नहीं लग पाया। कुछ देर तलाशने के बाद कांवड़िया नहर से बाहर निकल आया। एसीपी तिगांव अशोक कुमार का कहना है कि नहर में कूदने वाले व्यक्ति का नाम विनोद भारद्वाज बताया गया है और वह शाहुपुरा गांव का है। जिसकी तलाश करने के लिए नहर में गोताखोर उतारे गए, लेकिन मंगलवार देर रात तक उसका कुछ पता नहीं लग पाया है। बुधवार को एक बार फिर तलाशी को लेकर अभियान चलाया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...